Rahul gandhi : बर्फ की बौछारों के बीच खुले में भाषण देते रहे राहुल गांधी, बाकी सब लोग छातों के नीचे छिपे
Jan 30, 2023, 15:46 PM IST
Rahul gandhi : भारी बर्फबारी के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को श्रीनगर में खत्म हो गई , श्रीनगर में क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कहते हैं, "...चार बच्चे मेरे पास आए. वे भिखारी थे और उनके पास कपड़े नहीं थे...मैंने उन्हें गले लगाया...वे ठंडे और कांप रहे थे. शायद उनके पास खाना नहीं था. मैंने सोचा कि अगर वे जैकेट या स्वेटर नहीं पहने हैं, मुझे भी वही नहीं पहनना चाहिए..