Rahul Gandhi मानगढ़ में बोले- BJP ने नया शब्द `वनवासी` निकाल भारत माता का अपमान किया
Aug 09, 2023, 18:26 PM IST
Rahul Gandhi in Rajasthan: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर राजस्थान के बांसवाड़ा स्तिथ मानगढ़ से शंखनाद किया. यहां राहुल गांधी ने आदिवासियों के धार्मिक स्थल मानगढ़ धाम से हुंकार भरी. उन्होंने आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आदिवासी हिंदुस्तान के पहले निवासी है और जिस जमीन को हम भारत कहते हैं ये जमीन इन आदिवासियों की थी. मौके पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कहा कि बीजेपी ने एक नया शब्द निकाला है 'वनवासी' आदिवासियों को वनवासी कह कर अपमान कर रही है.