Rahul Gandhi Tongue Slips महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन पर राहुल गांधी की फिसली जुबान
Sep 04, 2022, 18:01 PM IST
दिल्ली में Congress की हल्ला बोल Rally के दौरान Rahul Gandhi ने ‘महंगाई पर हल्ला-बोल' रैली को संबोधित किया. उनके संबोधन का एक Video Viral हो रहा है, जिसमें वह "पहले आटा 22 रुपए लीटर था, जबकि अब 40 रुपए लीटर है' बोलते हुए नजर आ रहे है , इसके बाद क्या था Rahul Gandhi के इस Video को BJP तेजी से शेयर कर चुटकी लेने लगी.