अचानक रोने लगा राहुल जाखड़, कॉलेज प्रशासन पर लगाए आरोप
Aug 26, 2022, 15:19 PM IST
झुंझुनूं के मोरारका कॉलेज में हो रहे छात्रसंघ चुनावों में मतदान के दरमियान एनएसयूआई से बागी होकर विवेक थाकन को चुनाव लड़वा रहे छात्रनेता राहुल जाखड़ ने हंगामा कर दिया. राहुल जाखड़ का आरोप है कि विश्वविद्यालय ने वोट डालने के लिए आईडेंटी कार्ड, आधार कार्ड और फीस जमा करवाने की रसीद को अनिवार्य कर रखा है. बावजूद इसके 10 के बाद सिर्फ आइडेंटी कार्ड के आधार पर वोट डलवाए जा रहे है। जिसके चलते बड़ी संख्या में फर्जी वोट डाले जा रहे हैं.