Railway accident: अलवर में मालगाड़ी के 3 डिब्बे हुए बेपटरी, अलवर-मथुरा ट्रैक हुआ बाधित
Railway accident, Alwar News: अलवर में रेल हादसा हो गया. यार्ड से निकली मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से पलट गए. अलवर-मथुरा ट्रैक बाधित हो गया. आज गुरु पूर्णिमा और मुड़िया पुनो के अवसर पर लाखों यात्री गोवर्धन मथुरा वृंदावन जाते हैं. रेलवे यार्ड से निकलकर रेवाड़ी के लिए मालगाड़ी को जाना था. रेलवे की ओर से यात्रियों की परेशानी को देखते हुए अलवर स्टेशन से मथुरा की तरफ जाने वाले पहले गाजूकी पर भेजा जा रहा है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-