13 साल बाद मिला इंसाफ रेलवे पर लगा 50 हजार का जुर्माना
Jul 20, 2022, 19:08 PM IST
13 वर्ष के लम्बे संघर्ष के बाद उपभोक्ता को न्याय मिला. उपभोक्ता आयोग ने रेलवे पर 50 हजार हर्जाना लगाया. मामले के अनुसार भोपालगढ़ के महेश 29 सितंबर, 2009 को अहमदाबाद से जोधपुर यात्रा के लिए स्वयं, माता और बहन के आरक्षण टिकट के लिए फार्म भरकर दिया. लेकिन बुकिंग कर्मचारी ने टिकट में माता औक बहन के साथ उसे भी फिमेल अंकित कर दिया. इस त्रुटि को बताने के बावजूद भी सुधार नहीं किया गया.