Raj Berojgar Bhatta 2022 इनको दो रोजगार नहीं तो हो जायेगा अनर्थ
Jun 16, 2022, 21:24 PM IST
8 सूत्रीय मांगों को लेकर अब बेरोजगारों ने हल्ला बोल दिया है.पीसीसी दफ्तर के बाहर बेरोजगारों ने जमकर हंगामा कर दिया.जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया हैं. शहीद स्मारक पर पिछले चार से चल रहा था.लेकिन अब बेरोजगारों ने आर-पार का मूड बना लिया है.आज 8 सूत्रीय मांगों को लेकर दिल्ली कूच की तैयारी है.। पीसीसी के बेरोजगार धरना बाहर दे रहे हैं.पीसीसी में सरकार के शिष्टमंडल की बात पर अड़े बेरोजगार