Rajasmand News: अस्पताल के परिसर में घुसा सांप, डर से भागे मरीज और कमर्चारी
Feb 06, 2024, 17:06 PM IST
Rajasmand News: राजसमंद जिले के आर के अस्पताल में महिला एवं बाल चिकित्सा परिसर में सांप आने से वहां पर कार्यरत कर्मचारी डर गए इसकी सूचना उन्होंने वन विभाग टीम को दी जहां पर वन विभाग के पन्नालाल कुमावत व टीम मौके पर पहुंची , टीम द्वारा 4 फीट लंबे सांप का रेस्क्यु किया गया है वही उसको डिब्बे में बंद कर सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया, watch video