Rajasmand News: चूल्हे के पीछे छिपा बैठा था 06 फीट लंबा धामन सांप, घर के लोगों में दहशत
Mar 10, 2024, 11:18 AM IST
Rajasmand News: एक घर में बने चूल्हे में करीब 6 फ़ीट लंबा धामन सांप छिपा बैठा मिलने पर घर के लोग काफी भयभीत हो गए। बता दे कि यह धामन सांप सुरेश गमेती के घर में बने चूल्हे मे छिपा बैठा मिला है। ऐसे में इस घर के लोगों ने पीपरड़ा निवासी वन्यजीव प्रेमी नवीन गहलोत को सूचना दी। तो वहीं सूचना मिलने पर गहलोत अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद इस धामन सांप को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा