मुर्गे के पिंजरे में घुसा 5 फीट लंबा Cobra, उतारा मौत के घाट! दहशत में आया पूरा परिवार
Jul 23, 2024, 15:17 PM IST
Rajasmand snake video: राजस्थान के राजसमंद जिले की नाथद्वारा तहसील के नेनपुरिया गांव के एक मकान में मुर्गे के पिंजरे में 5 फीट लंबा कोबरा सांप घुस आया, कोबरा सांप के काटने से मुर्गे की मौत हो गई, वहीं घरवालों ने वन विभाग को दी सूचना, जानकारी पाकर मौके पर पहुंची टीम ने कोबरा का किया रेस्क्यू, देखें वीडियो