Rajastan News: भजनलाल के मंत्रियों के चैंबर से गांधी-अंबेडकर आउट? दीनदयाल की होगी वापसी
Jan 02, 2024, 19:02 PM IST
Rajastan News: नए साल के पहले दिन कई मंत्रियों ने कुर्सी संभाली. राजस्थान सचिवालय में करीब तीन महीने के बाद फिर से चहल पहल दिखाई देने लगी. पर इस बीच एक तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है. तस्वीर मंत्री बने अविनाश गहलोत के चैंबर की है. सचिवालय स्थित मंत्रियों के चैंबर से महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें गायब हो गई है.. इनकी जगब केशव बलिराम हेडगेवार और एमएस गोलवलकर की तस्वीर ने ले ली है. देखिए वीडियो-