Rajastha Politics : सीएम गहलोत ने पहले कराया रजिस्ट्रेशन फिर इंदिरा रसोई में 8 रुपए में खाया भरपेट भोजन
Jan 21, 2023, 18:47 PM IST
Rajastha Politics : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok gehlot) शुक्रवार को अपने हनुमानगढ़ दौरे (Hanumangarh daura)के दौरान 8 रुपए में भरपेट भोजन (Special thali) कराने वाली इंदिरा रसोई (Indira rasoi) में खाना खाने पहुंचे.... यहां उन्होंने एक आम आदमी की तरह रजिस्ट्रेशन करवाया और 8 रुपए देकर टोकन कटवाया , इसी दौरान उन्होनें फोटो भी खिचवाई