राजसमंद में ऊंट गाड़ियों के काफिले में भव्य रुप से निकली बारात, जिसने भी देखा देखता रह गया !
May 23, 2023, 13:49 PM IST
Rajsamand News : राजसमंद के भीम विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसी बारात निकली, जिसके सपने पुराने लोग देखते और अपनी इच्छाओं में दबाए रहते थे. भव्य एवं पारंपरिक तरीके से ऊंट गाड़ियों पर निकलने वाली बारात भीम पुलिस थाने में कार्यरत एएसआई लालाराम सालवी के पुत्री की शादी में ऊंट गाड़ियों के काफिले के साथ बारात पहुंची. पहले राजा-महाराजाओं के ज़माने में भले ही इस तरह की बारातें आम रही हों, लेकिन आजकल ये नजारे शायद ही देखने को मिलते हों.