श्रीगंगानगर के जैतसर में स्थित पार्क में युवक को ईट से पीटा, Video Viral
Jun 14, 2023, 14:02 PM IST
Sriganganagar News : जैतसर के अरोडवंश पार्क में एक युवक से कुछ युवकों द्वारा मारपीट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में युवक को चार से पांच युवक ईट से पीटते नजर आ रहे हैं. हालांकि जी राजस्थान न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. जैतसर पुलिस थाना सीआई विक्रम चौहान से इस बाबत जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो 12 जून शाम का है. वीडियो वायरल होने के अगले दिन ही गांव 4 जीबी के युवक ने 5 नामजद व चार पांच अन्य युवकों पर मारपीट व गाली गलौच करने व ईट से सिर में चोट पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है.