भरतपुर में यूनिवर्सिटी के गेट पर ABVP का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प
Jul 05, 2023, 15:24 PM IST
Bharatpur News: भरतपुर में महाराजा सूरजमल बृज यूनिवर्सिटी के गेट पर प्रदर्शन ABVP ने प्रदर्शन किया.इस दौरान प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. कार्यकर्ताओं को यूनिवर्सिटी में जबरन घुसने से रोका तो पुलिस से एबीवीपी के छात्र भिड़ गए. इस दौरान पुलिस ने लाठियां चलाकर खदेड़ दिया. पुलिसकर्मी व छात्रों में गुत्थम गुत्था हो गई. कुम्हेर थाना प्रभारी गौरव कुमार ने जमकर लाठी चलाई. विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा बढ़ाई गई फीस वृद्वि के विरोध में वीसी का घेराव और विरोध करने एबीवीपी के कार्यकर्ता गए थे.