चित्तौड़गढ़ में ACB की टीम ने कांस्टेबल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
Jul 13, 2023, 10:14 AM IST
Chittorgarh News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चित्तौड़गढ़ की टीम ने बुधवार को बेगूं उपखंड के पारसोली पुलिस थाने पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल मुकेश कुमार मीणा को 7500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ACB चित्तौड़गढ़ के ASP कैलाश सिंह सांधू के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. ASP कैलाश सिंह सांधू के अनुसार पारसोली पुलिस थाने पर तैनात कांस्टेबल मुकेश कुमार मीणा ने थाना क्षेत्र के बासोटा गांव में गोपी लाल भील के द्वारा अवैध शराब निर्माण के मामले में किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने के बदले 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. इस पर प्रार्थी गोपी लाल भील द्वारा कांस्टेबल मुकेश कुमार मीणा को 5000 की राशि हाथों हाथ दे दी तथा इसके बाद ACB चित्तौड़गढ़ को शिकायत की.