Rajasthan Accident Video: करणी विहार थाना इलाके में SUV का आतंक, नाबालिग बच्चों ने दौड़ाई तेज रफ्तार में कार
Rajasthan Accident Video: जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में तेज रफ्तार SUV का आतंक देखने को मिला. दो नाबालिग बच्चों ने तेज रफ्तार में कार दौड़ाई. पहले ट्रैक्टर को टक्कर मारी फिर डिवाइडर पर चढ़कर कार क्षतिग्रस्त हुई. हादसे में कार के एयरबैग खुले और दोनों बच्चे कार से निकलकर फरार हो गए. अलंकार कॉलेज के सामने हादसा हुआ. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-