Rajasthan Accident: नो एंट्री जोन में जाने से रोकना होमगार्ड को पड़ा महंगा, दूर तक कार से घसीटा, देखें वीडियो
Rajasthan Accident: हनुमानगढ़ टाऊन में यातायात थाना के पीछे एक कार चालक को नो एंट्री जोन में जाने से रोकाना होमगार्ड के जवान को भारी पड़ गया. कार चालक ने होमगार्ड जवान से धक्कामुक्की तों की ही और फिर रोकने पर दूर तक होमगार्ड जवान को घसीटता चला गया. होमगार्ड जवान के टांग में काफी चोटें आई हैं. हालांकि घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-