राजस्थान के उस IPS अफसर का इंटरव्यू जिनसे कांपते है बदमाश और गुंडे, Dinesh MN एक्सक्लूज़िव

Apr 12, 2023, 20:55 PM IST

Rajasthan news : राजस्थान में बीते दो महीने से राज्य की पुलिस और उसके तेवर पूरी तरह बदल चुके है , प्रदेश की पुलिस अब अपराधियों की कमर तोड़ती हुई दिख रही है , इस बड़े बदलाव के पीछे की वजह आईपीएस दिनेश एमएन ... राजस्थान सरकार ने राज्य में क्राइम कंट्रोल करने की जिम्मेदारी एक ऐसे पुलिस अधिकारी को दी जो शत प्रतिशत रिजल्ट देने वाले है , जिसके बाद हमारी टीम उनसे बातचीत करने पहुँची , और इस बातचीत का एक्सक्लूज़िव सिर्फ और सिर्फ ZEE Rajasthan पर देख सकते हैं सुनिए Dinesh MN का एक्सक्लूज़िव इंटरव्यू

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link