Rajasthan university: कुलपति सचिवालय में घुसे AVBP कार्यकर्ता, प्रशासन ने लागू किया धारा 144

Aug 14, 2023, 16:22 PM IST

Rajasthan university: जयपुर में छात्र संघ चुनाव (Student union election)को लेकर छात्रों का राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan university) पर धरना प्रदर्शन जारी था. इसी बीच ABVP के कार्यकर्ताओं के कुलपति सचिवालय (Vice Chancellor's Secretariat) में घुसने पर प्रशासन ने धारा 144 (section 144) लागू कर दिया है. जिससे अब छात्र विश्वविद्यालय (university) पर प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे. राज्य सरकार (State government) के फैसले के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link