Rajasthan News : राजस्थान में माली - कुशवाहा आरक्षण को लेकर 26 दिन बाद भी कलेक्टर्स ने नहीं भेजी रिपोर्ट
May 26, 2023, 11:07 AM IST
Rajasthan News : राजस्थान में माली-कुशवाहा आरक्षण को लेकर कलेक्टर्स ने रिपोर्ट अभी नहीं भेजी है. माली-कुशवाहा आरक्षण को लेकर चले आंदोलन को 26 दिन खत्म हुए हो गए हैं. लेकिन 26 दिन बाद भी राजस्थान के ज़िलों से कलेक्टर्स ने रिपोर्ट नहीं भेजी. केवल झुंझुनु कलेक्टर ने रिपोर्ट दी है वो भी तथ्यात्मक नहीं है. आरक्षण की मांग को लेकर ओबीसी आयोग ने 10 दिन में सभी कलेक्टर्स से रिपोर्ट मांगी थी. आयोग अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस भंवरु खान ने कहा कि फिर से सभी कलेक्टर्स को पत्र लिखा जाएगा.