Rajasthan: Anju के बाद डूंगरपुर की दीपिका ने कबूला इस्लाम, जारी किया वीडियो
Aug 19, 2023, 11:44 AM IST
Rajasthan: इरफान हैदर के साथ दीपिका के कुवैत भागने का मामला आया था. डूंगरपुर की दीपिका कुवैत में जाकर नजीरा बनी. वायरल वीडियो में इस्लाम कबूलने का जिक्र किया. वीडियो में कहा अपनी मर्जी से गई हूं और मर्जी से इस्लाम कबूल किया. अपने ससुर पर दीपिका ने गंभीर आरोप लगाए. ससुराल के लोगों पर टॉर्चर करने के भी आरोप लगाए. 10 जुलाई को घर से इलाज के बहाने निकली थी दो बच्चो की मां दीपिका. देखिए वीडियो