Jhunjhunu News : महिला नर्सिंग कर्मियों का आंदोलन जारी, झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर पकौड़े बेच किया प्रदर्शन
May 20, 2023, 18:31 PM IST
Jhunjhunu News : झुंझुनूं सहित पूरे राजस्थान में महिला नर्सिंगकर्मी 1 मई से हड़ताल पर हैं और प्रदर्शन कर रही हैं. ग्रेड पे 3600 करने, पदनाम परिवर्तन तथा पदोन्नति जैसी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही महिला नर्सिंगकर्मी हर दिन विरोध प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. इसी क्रम में झुंझुनू कलेक्ट्रेट के बाहर महिला नर्सिंगकर्मी एएनएम और एलएचवी ने पकोड़े तलकर बेचते हुए प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.