Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा की कार्रवाई जारी, मंत्री बाबूलाल खराड़ी के जवाब पर हंगामा
Jan 24, 2024, 19:46 PM IST
Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा की कार्रवाही ( action of rajasthan assembly ) जारी है. जनजाति क्षेत्र मंत्री ( Tribal Area Minister ) बाबूलाल खराड़ी ( Babulal Kharadi ) के जवाब पर शोरगुल वन विभाग क्षेत्र ( forest department area ) में आदिवासियों को कृषि कनेक्शन ( Agricultural connection to tribals ) , KCC नहीं मिलने पर सवाल लगाया. मंत्री के जवाब पर संतुष्ट नहीं होने पर कांग्रेस के गोविंद डोटासरा ( Govind Dotasara ) व अन्य खड़े होकर बोलने लगे. इस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रश्नकाल में कोई व्यवधान नहीं डालेगा. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-