Rajasthan Assembly: टीकाराम जूली विधानसभा में बोले `यह आपको भी निपटाने के चक्कर में है`
Jan 30, 2024, 21:56 PM IST
Rajasthan Assembly: राजस्थान का विधानसभा सत्र जारी है. नेताओं की बयानबाजीयां भी चरम पर है.कभी ERCP का मामला गर्माता है तो कभी भ्रष्टाचार का. इस बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकारम जूली ने ऐसा क्या कह दिया की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. टीकारम जूली का ये बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो-