Sikar News : बाबा श्याम का दो दिवसीय मासिक मेला शुरू, भक्तो का उमड़ा सैलाब, देखिए बाबा का भव्य श्रृंगार
May 31, 2023, 13:21 PM IST
Sikar News : सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध बाबा श्याम के शुक्ल पक्ष की एकादशी व द्वादशी का दिवसीय मासिक मेले आज से शूरू हुआ. निर्जला एकादशी पर आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का शैलाब उमड़ पड़ा. लाखो की संख्या में श्याम भक्त बाबा श्याम के दरबार पहुंचे. हाथो में निशान लिए श्याम बाबा के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु खाटू धाम पहुंच रहे है. एकादशी के चलते बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार भी किया गया है. खाटू नगरी पूरी तरह से श्याम के रंग में सराबोर है.