Banswara News: बांसवाड़ा में चोरी के शक में युवक को पेड़ से बांधा
Jun 20, 2023, 18:19 PM IST
Baswara News: बांसवाड़ा जिले के चंदुजी का गढ़ा गांव में एक युवक को पेड़ से बांध दिया. करीब एक घंटे तक युवक को पेड़ से बांध कर रखा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपने साथ थाने ले गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की कुछ युवक कस्बे में स्थित गैरेज में कुछ सामान बेचने आए थे. दुकानदार को शक हुआ की यह समान चोरी का है. जिस पर दुकानदार ने युवकों को चोरी का सामान के बारे पूछा के कहा से चोरी की है. जिस पर दो युवक तो भाग गए पर एक युवक पकड़ में आ गया. फिर क्या युवक को रस्सी से पेड़ से बांध दिया.