Bhilwara News : सलयावड़ी गांव के निकट फिर दिखाई दिया ग्रामीणों को पैंथर
Jun 02, 2023, 12:49 PM IST
Bhilwara News : भीलवाड़ा के सलयावड़ी गांव के निकट ग्रामीणों को फिर पैंथर दिखाई दिया. लगातार 10 दिन से पैंथर शिवरति, सलयावड़ी, झूमपुरा गांव में घूम रहा है. 10 दिन में पैंथर ने 5 मवेशियों का शिकार किया है. पैंथर के घूमने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस दौरान वन विभाग की टीम ने सावली गांव के निकट पिंजरा लगाया. सूचना पर फॉरेस्टर नारायण सिंह सहित विभाग की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीण अपने मवेशियों को बचाने की जतन कर रहे हैं.