राजस्थान का सबसे बड़ा SMS अस्पलात, 70 कैमरे की निगरानी फिर कैसे चोरी हो गया 4 महीने का मासूम
Aug 04, 2022, 13:59 PM IST
राजस्थान के जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस से एक चार महीने के बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है. एसएमएस के बांगड़ परिसर में ये वारदात हुई है और सीसीटीवी पर आरोपी साफ दिख रहा है. वारदात के बाद से अस्पताल में हड़कंप है.