Rajasthan News: राजस्थान, MP, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में BJP ने चुनाव प्रभारी बनाए, लिस्ट में प्रह्लाद जोशी, ओम माथुर, भूपेंद्र यादव और जावड़ेकर बने प्रभारी
Jul 07, 2023, 19:49 PM IST
Rajasthan News: राजस्थान सहित पांच राज्यों में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनावों की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने 4 राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा की. बीजेपी ने प्रह्लाद जोशी को राजस्थान, ओम माथुर को छत्तीसगढ़, भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश और प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना की जिम्मेदारी दी है. वहीं, अश्वनी वैष्णव को मध्य प्रदेश, सुनील बंसल को तेलंगाना, मनसुख मंडाविया को छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नीतिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सह प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है.