Breaking News: सुबह बीसलपुर मुख्य लाइन में हुआ लीकेज, शिकायत मिलते ही एक्शन में आया विभाग
Mar 16, 2024, 14:03 PM IST
Rajasthan Breaking News: बीसलपुर मुख्य लाइन में लीकेज को सुधारा गया. बीसलपुर से दो किलोमीटर की दूरी पर लीकेज हुआ था. सुबह लीकेज के दौरान मुख्य लाइन से फव्वारे छूटे. अतिरिक्त मुख्य अभियंता सैकंड अमिताभ शर्मा ने कहा लाइन ठीक,किसी तरह की सप्लाई बाधित नहीं होगी. हालांकि कुछ दिन पहले चीफ इंजीनियर राकेश लुहाडिया एडिशनल चीफ इंजीनियर अमिताभ शर्मा ने किया था निरीक्षण जयपुर बीसलपुर पेयजल लाइन का निरीक्षण किया था