Rajasthan Budget 2024: धारीवाल का नाम लेकर सीएम बोले-आप सीनियर हैं आप शिक्षा दिजिए
Feb 08, 2024, 12:52 PM IST
Rajasthan Budget 2024 Live: भजनलाल शर्मा ने कहा महिला बजट पड़ रही है आपको ध्यान धीरे से सुनना चाहिए. धारीवाल जी सुनिए आप आप सीधे रहे. आप सीनियर हैं. धारीवाल जी आप नए लोगों को शिक्षा दीजिए सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा सदन की गरिमा रखना आवश्यक है ऐसा नहीं हो सकता.