Rajasthan Budget 2024: दीया कुमारी ने शिव मंगल सुमन की इस कविता के साथ शुरू किया बजट
Feb 08, 2024, 11:41 AM IST
Rajasthan Budget 2024 Live: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने शिव मंगल सुमन की कविता के साथ बजट सत्र की शुरूआत की. शिव मंगल सुमन की कविता - गति प्रबल पैरों में भरी, फिर क्यों रहूं दर दर खड़ा, जब आज मेरे सामने, है रास्ता इतना पड़ा. जब तक न मंजिल पा सकूँ. तब तक मुझे न विराम है,चलना हमारा काम है. दीया कुमारी ने कहा- सबका विकास सबका प्रयास की सोच के साथ अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचने का प्रयास करेंगे