Rajasthan Budget Session: सतीश पूनिया ने विधानसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सुनाई ये शायरी
Feb 16, 2023, 16:42 PM IST
Rajasthan Budget Session: राजस्थान विधानसभा ( Rajasthan Assembly ) में बजट पर बहस का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) के जवाब से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ( Satish Poonia ) ने विधानसभा में अपने भाषण के दौरान शायरी सुनाई. पूनिया ने दुष्यंत कुमार की बात को दौहराते हुए कहा कि "कहां तो तय था चिरागा हर घर के लिए, अब मयस्सर नहीं चिराग शहर के लिए, अब तो इस हाथ को बदल दो यारो ये हाथ अब बस्ती जलाने लगे हैं" इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने विपक्ष की अगुवाई की.