Bundi News: पुलिस सुरक्षा के बीच दलित दुल्हनों की घोड़ी पर निकली बिंदोरी
May 22, 2023, 18:45 PM IST
Bundi News: बूंदी में एक अनोखा नजारा देखने को मिला है. यहां दो दलित दुल्हनों की घोड़ी पर बिंदोरी निकाली गई. इसके लिए गांव में पुलिस बल तैनात रहा औऱ कड़ी सुरक्षा के बीच पूरे गांव में दुल्हनों की बिंदोरी निकाली गई. दुल्हनों की बिंदोरी निकलकर पर उनके परिवारों वालों में काफी उत्साह देखा गया. बूंदी जिले के ठिकरिया गांव में आजादी के इतने वर्ष बाद पहली बार रैगर समाज की बेटी की बिंदोरी घोड़ी पर निकली. आजादी के इतने वर्ष बाद भी इस तरह से दलित वर्ग को वंचित रहना समाज के हित में नहीं था, आज गांव में पुलिस की मोजुदगी में बिंदोरी निकाली. गाजे बाजे के साथ नाचते गाते समाज के लोग निकले.