Rajasthan By Election 2024 Viral Video: सट्टेबाजों के बीच खींवसर बनी हॉट सीट, दांव पर लगे लाखों रुपये, पॉलिथीन में भरी दिखीं गड्डियां
Rajasthan By Election 2024 Viral Video: खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे आने से पहले रतकुड़िया गांव में हनुमान बेनीवाल के समर्थक डॉ गणपत खोजा ने बेनीवाल के पक्ष में 5 लाख की शर्त लगाई, तो वहीं मेड़ता प्रधान संदीप खोजा के चाचा ने रेवंतराम डांगा की जीत के लिए शर्त लगाई. बेनीवाल और डांगा के समर्थन में लोग खुलेआम 5-5 लाख रुपये के शर्तें लगा रहे हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-