Rajasthan Cabinet: नए मंत्रियों के लिए सज चुकी है गाड़ियां, राज्यपाल कलराज मिश्र नए मंत्रियों को दिलाएंगे शपथ
Dec 30, 2023, 13:53 PM IST
Rajasthan Cabinet: सीएम भजनलाल राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करेंगे. इसके बाद शपथ लेने वालों मंत्रियों की लिस्ट सौंपेंगे. आज विधायकों की 'धाक की परीक्षा' ! अहम टिकेगा या संगठन के प्रति समर्पण? अभी तक किसी विधायक को फोन नहीं पहुंचा. सिर्फ सीएम भजनालाल शर्मा के पास है लिस्ट. देखिए वीडियो-