Rajasthan के 10 जिलों में चल रही नहर बंदी, हरिके बैराज से पानी छोड़े जाने की संभावना
May 31, 2023, 12:39 PM IST
Rajasthan News : राजस्थान के 10 जिलो के लोगों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान में आज पंजाब के हरिके बैराज से इंदिरा गांधी नहर में पानी छोड़ा जाने की संभावना जताई जा रही है. पिछले 2 माह से पश्चिमी राजस्थान में नहरबंदी चल रही है. नहरबंदी के कारण 1 करोड़ 80 लाख लोग नहरबंदी से पूरी तरह प्रभावित है. फ़िलहाल आम जन तक पानी पहुँचने में 6-7 दिन का समय लगेगा. नहरबंदी से पानी की किल्लत से शहर और ग्रामीण इलाके झूझ रहे है.