Rajasthan : केन्द्र सरकार ने 14 मोबाइल मैसेंजर ऐप्स को किया ब्लॉक, जानिए पूरा मामला
May 01, 2023, 12:34 PM IST
Centre banned 14 mobile apps: केंद्र की मोदी सरकार 14 मोबाइल मैसेंजर एप्प को ब्लॉक कर दिया है. जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित मैसेंजर एप्लिकेशन में क्रायपवाइजर, एनिग्मा, सेफस्विस, विकरमे, मीडियाफायर, ब्रियर, बीचैट, नंदबॉक्स, कॉनियन, आईएमओ, एलिमेंट, सेकेंड लाइन, जांगी और थ्रेमा शामिल हैं. केंद्र सरकार ने रक्षा बल, खुफिया और जांच एजेंसियों की सिफारिश पर ये बड़ा कदम उठाया है.