CHA Protest : पानी की टंकी से नीचे उतरे सीएचए कार्मिक, सरकार को दी धमकी, कहा-कुछ भी हुआ तो...
Feb 13, 2023, 14:12 PM IST
CHA Personnel Threat Ashok Gehlot Government : सीएचए कार्मिकों का धरना आज खत्म हुआ. बता दें की चार दिन से सीएचए कार्मिक पानी की टंकी पर बैठ कर विरोध कर रहे थे. मुख्य मंत्री अशोक गहलोत के द्वारा दिए गए बजट में सीएचए को कुछ नहीं मिलने के कारण ये लोग नाराज थे. देखिए पानी की टंकी से उतरने के बाद क्या बोले-