Rajasthan chunav 2023: खुल गया लाल डायरी का एक और पन्ना, जानें इस बार किन नामों का हुआ पर्दाफास
Nov 23, 2023, 15:34 PM IST
Rajasthan chunav 2023, Lal diary: कथित लाल डायरी (Lal diary ) का एक और पन्ना सोशल मीडिया ( social media ) पर चर्चा में है. इसमें लिखा है- शाम को सेंट्रल पार्क घूम कर आया. 8 बजे बलजीत यादव ( Baljeet Yadav ) MLA बहरोड़ आए. बोले- हम 9 निर्दलीय विधायक ( 9 independent MLAs ) हैं. Zee मीडिया वायरल हुए पेज के सत्यता की पुष्टि नहीं करता. (वीडियो को देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-