Rajasthan Election 2023: मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा में रखी गई EVM, CAPF और राजस्थान पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात
Nov 26, 2023, 15:36 PM IST
Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023: राजस्थान कॉलेज ( Rajasthan College ) और कॉमर्स कॉलेज ( Commerce College ) में कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम ( strong room ) में EVM रखी गई है. त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में EVM रखी गई. सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स और राजस्थान पुलिस के हथियारों से लैस जवान सुरक्षा में तैनात किए गए. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-