Rajasthan Election: मांडल विधानसभा चुनाव बना जंग का मैदान, वायरल हुआ वीडियो
Nov 25, 2023, 08:24 AM IST
Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023: मांडल विधानसभा चुनाव जंग का मैदान. भाजपा प्रत्याशी उदय लाल ने सारी हदें तोड़ डाली. पहले साम्प्रदायिक रूप अब खुलेआम गुंडागर्दी. कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल जाट के कार्यकर्ता पर किया हमला. जाट का प्रचार नहीं करने की धमकी. शिवपुर के बंबोला में लादू सिंह रावत, भीम सिंह, रतन, महावीर पर हमला किया. जी राजस्थान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. देखिए वीडियो-