Rajasthan Election: सचिन पायलट सुबह 7.30 पर जयपुर के सिविल लाइन में करेंगे वोट
Nov 25, 2023, 08:29 AM IST
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023: कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री सुखराम बिश्नोई सुबह 7.15 पर मतदान करेंगे. पैतृक गांव केरिया गांव में करेंगे मतदान भाजपा प्रत्याशी सांसद देवजी पटेल सुबह 8 बजे करेंगे मतदान. जाजूसन गांव में करेंगे मतदान. सचिन पायलट सुबह 7.30 पर जयपुर के सिविल लाइन में करेंगे वोट.