Rajasthan Election 2023 प्रदेश की हॉट सीट पर वोटिंग की रफ्तार सबसे तेज, 70 प्रतिशत का आंकड़ा पार
Sat, 25 Nov 2023-5:52 pm,
Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023: प्रदेश की हॉट सीट ( hot seat ) पर वोटिंग की रफ्तार सबसे तेज है. तिजारा ( Tijara ) में अब तक 70 फीसदी मतदान हो चुका है. पोकरण ( Pokaran ) में 67.51 फीसदी मतदान हुआ है. तारानगर ( Taranagar ) में 63 फीसदी, डीग-कुम्हेर ( dig-Kumher ) में 53 फीसदी, नागौर ( Nagaur ) में 53 फीसदी, खींवसर ( Khinvsar ) में 53 फीसदी मतदान हुआ है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-