`कांग्रेस में होता हैं पटका पछाड़ा` बीजेपी में शामिल होते ही बदले पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया के सुर
Mar 31, 2024, 16:41 PM IST
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया ने कांग्रेस पर चुटकी ली. रेनवाल में सभा को सम्भोधित करते हुए कटारिया बोले- भाजपा अनुसाशन वाली पार्टी है. कांग्रेस में पटका पछाड़ा होता है. कांग्रेस में कोई चुनाव लड़ता है तो उसके पीछे होती थी एक पटको पार्टी. मोदी को मजबूत करने के लिए भाजपा पार्टी का हाथ थामा. देखिए वीडियो-