Churu News : सुजानगढ़ में तूफान ने मचाई तबाही, एक की मौत, देखिए तबाही का मंजर
May 26, 2023, 11:51 AM IST
Churu News : सुजानगढ़ क्षेत्र में रात आए तेज तूफान ने क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई. इस तूफान में छापर रोड़ पर पेड़ के नीचे खड़े एक युवक की पेड गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. जिसे लोगों ने राजकीय बगडिय़ा अस्पताल पहुंचाया. वही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद तूफान से एक के बाद एक आधा दर्जन गोदाम धाराशाही हो गए. मुस्लिम पड़िहार के गोदाम में खड़ी तीन गाड़ियों पर गोदाम की दिवार गिर गई जिस कारण तीनों कारे टूट कर चकनाचूर हो गई