राजस्थान सीएम अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा, आज से मिलेगी 100 यूनित बिजली फ्री
Ashok Ghelot : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले जनता के हित में बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि राज्य में 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य होगा. उन्हें पूर्ववत कोई बिल नहीं देना होगा. CM गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन व जनता से बात करने पर फीडबैक आया कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए. इस अशोक गहलोत ने जनता के फीडबैक के बाद बिजली बिल को माफ करने का ऐलान किया गया.