Ashok Gehlot : सीएम गहलोत ने परिवार के साथ जयपुर में किया होलिका दहन
Mar 06, 2023, 23:32 PM IST
Ashok Gehlot : होली की धुम पूरे देश में है. कहीं बुरा न मानो होली की गूंज है तो कहीं जोगिरा सा रा रा की धुन बज रही है. इसी बीच राजस्थान सीएम अशोक गहलोत भी होली के रंगों में रंगे नजर आए. सीएम गहलोत ने परिवार संग होलिका दहन किया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. देखिए वीडियो-