Ashok Gehlot: ED की रेड पर अशोक गहलोत ने क्यों लिया किरोड़ी लाल मीणा का नाम, क्या है कनेक्शन
Oct 26, 2023, 16:07 PM IST
Ashok Gehlot: अशोक गहलोत ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा पूरा मिला हुआ है. अपने एक टिकट की खातिर वो मिला हुआ है. वो धरना देते हैं गणपति प्लाजा में और ED पहुंच गई. सीएम ने सवाल पूछा कि, क्या यह काम ED का है? किसान का बेटा है डोटासरा. आज पीसीसी चीफ के यहां ED की कार्रवाई होना मायने रखता है. सीएम ने कठोर शब्दों में ED की कार्रवाई की निंदा की. देखिए वीडियो-